मोदी की तेजस यात्रियों की देखभाल में हुई फेल, खाना खाने से बीमार पड़े 24 यात्री, तीन की हालत नाज़ुक

तेजस एक्सप्रेसमुंबई। ट्रेन में खाने को लेकर आए दिन सवाल खड़े होते रहे हैं लेकिन ऐसे मामलों पर उचित जांच का भरोसा दिलाकर सभी अधिकारी बच निकलते हैं। ऐसे में बड़ा प्रश्न उठता है कि आखिर इतना ढीला रवैया कब चलेगा? ताजा मामला तेजस एक्सप्रेस में हुई बड़ी लापरवाही के रूप में सामने आया। इसमें रविवार को करमाली-सीएसटी तेजस एक्सप्रेस में पैंट्री कार का नाश्ता खाकर 24 यात्री बीमार हो गये।

वहीं 3 यात्रियों की हालत बेहद गंभीर होने के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

बता दें पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 22 मई को देश की पहली हाईस्पीड और सुविधाओं से युक्त रेलगाड़ी तेजस एक्सप्रेस को मुंबई के छत्रपति शिवाजी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

कोंकण रेलवे अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता के मुताबिक तेजस एक्प्रेस में रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) का खाना खाने के बाद यात्रियों ने अस्वस्थ होने की शिकायत की है।

उन्होंने बताया कि ट्रेन को चिपुलान स्टेशन पर रोका गया और सभी 26 अस्वस्थ यात्रियों को शहर के लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के एक अधिकारी के अनुसार, ‘ट्रेन में सवार सभी 290 यात्रियों को नाश्ता दिया दिया गया था, दोपहर 12 बजे के लगभग तीन यात्रियों ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें उल्टी आ रही है, इसके अलावा कुछ ही देर में दूसरे यात्रियों ने भी ऐसी ही शिकायत की थी’।

दबंग बनी भाजपा महासचिव, खुलेआम दे डाली घर में घुसकर आंखे नोचने की चेतावनी

बता दें कि ट्रेनों में खाना और नाश्ता IRCTC के वेंडर परोसते हैं।

वहीं इस मामले को लेकर IRCTC के अधिकारी के मुताबिक यात्रियों को वेज और नॉन वेज दोनों तरह का खाना परोसा गया था। लेकिन गड़बड़ी किस खाने में है ये अबतक पता नहीं चल पाया है।

बता दें यह नई प्रीमियम रेलगाड़ी मुंबई से गोवा के करमाली के बीच सप्ताह में पांच दिन चलती है। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है।

ये आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन मानी जाती है। इसमें वाईफाई, ऑटोमेटिक दरवाजे और एलसीडी स्क्रीन के अलावा टचलेस वॉटर टैप, वॉटर लेवल इंडीकेटर और हैंड ड्रायर भी उपलब्ध हैं। साथ ही सभी डिब्बों में बॉयो वैक्युम टॉयलेट भी है।

मोदीजी, जल्दी कीजिए, ट्रंप फिर से लगना चाहते हैं गले : राहुल

खाने में ऐसी लापरवाही आये दिन सुनने को मिल जाती है और जब बात यात्रियों के स्वस्थ्य की आती है तो सभी अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

इस घटना के बाद मुंबई में पैसेंजर्स के रिश्तेदार बेहद नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि प्रीमियम ट्रेन होने का दावा करने और इतना महंगा किराया लेने के बावजूद रेलवे की ओर से ऐसी लापरवाही की जा रही है। ये रेलवे के दावे पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

LIVE TV