यूपी में निवेश की संभावनाएं तलाशने पहुंचे बिड़ला, सीएम योगी से की मुलाकात

यूपी में निवेशलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में निवेश की संभावनाओं को लेकर मंगलवार को अपने आवास पर प्रसिद्ध उद्योगपति एवं आदित्य बिरला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला से मुलाकात की।

इस अवसर पर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि उद्यमों की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:- तमिलनाडु में बस हड़ताल छठें दिन भी जारी, कर्मचारी कर रहें वेतन बढ़ोतरी की मांग

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाते हुए अवस्थापना सुविधाओं को भी सुदढ़ किया है। औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति सहित सेक्टरवार नीतियां लागू की गई हैं, जिनमें उद्यमों की स्थापना के लिए आकर्षक प्राविधान हैं।

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी का अधिकारियों को ‘अल्टीमेटम’, जल्द पूरी हो योजनाएं वरना…

मुख्यमंत्री ने बिरला को फरवरी में लखनऊ में आयोजित होने वाली इन्स्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करते हुए उन्हें प्रयाग कुंभ-2019 का ‘लोगो’ भी भेंट किया।

LIVE TV