मुंबई। हर्षवर्धन कपूर की दूसरी फिल्म ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ इसी महीने रिलीज होने वाली है। अबतक फिल्म के कई पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। इन सबके अलावा फिल्म का एक गाना भी रिलीज हो चुका है। अब इसका दूसरा गाना जल्द ही लॉन्च होने वाला है जो कि अपने साथ एक बड़ा सरप्राइज ला रहा है।
इस बात से हर कोई वाकिफ है कि हर्ष्वर्धन की पहली फिल्म सिर्फ क्रिटिक्स ने दिल को जीत पाई थी दर्शके के नहीं। उनकी डेब्यू फिल्म मिर्जिया कमाई करने के मामले में और दर्शकों को सिनेमाहॉल तक लाने में पूरी तरह असमर्थ रही थी।
हर्षवर्धन के लिए उनकी दूसरी फिल्म बेहद महत्व रखती हैं। हर्षवर्धन 2 साल बाद पर्दे पर लौट रहे हैं। इस फिलम को प्रमोट करने के लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। न केवल हर्षवर्धन बल्कि उनके पापा अनिल कपूर भी फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर को समय पर शेयर करते रहते हैं।
ऐसे में भला भाई अर्जुन कपूर कैसे पीछे रह सकते हैं। एक अच्छे भाई की तरह उन्होंने भी हर्षवर्धन के लिए कुछ खास किया है। फिल्म ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ का दूसरा गाना ‘चवनप्रश’ हर्षवर्धन के अलावा अर्जुन के फैंस के लिए भी है क्योंकि वह इसमें नजर आने वाले हैं। इसकी एक झलक देखने को मिल गई है।
‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ के दूसरे गाने ‘चवनप्राश’ का टीजर लॉन्च हो गया है। इस गाने में हर्ष के अलावा अर्जुन भी नजर आए हैं। पूरा गाना कल लॉन्च होगा।
यह भी पढ़ें: इन भारतीय फिल्मों के लिए खास रहा कान्स, फर्स्ट लुक और टीजर हुए लॉन्च
रिलायंस एंटरटेनमेंट और इरोज इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रमादित्य मोतवानी कर रहे हैं। यह फिल्म पर्दे पर 25 मई को रिलीज होगी।
Chavanprash is good for your health… Chach and I will show you just how much…. song out tomorrow! #WaitForIt @arjunk26 #BhaveshJoshiSuperHero#VikramadityaMotwane @FuhSePhantom @RelianceEnt #VikasBahl @MadhuMantena @anuragkashyap72 @ItsAmitTrivedi @ErosNow pic.twitter.com/X3qhT6IwBs
— Harsh Varrdhan Kapoor (@HarshKapoor_) May 13, 2018
Kissing ka naya style! Chumme Mein #Chavanprash 😉 Whacked out song out tomorrow!! #BhaveshJoshiSuperhero#VikramadityaMotwane @HarshKapoor_ @FuhSePhantom @RelianceEnt #VikasBahl @MadhuMantena @anuragkashyap72 @ItsAmitTrivedi @ErosNow @aslidivyakumar @VJAnusha @shibanidandekar pic.twitter.com/yQxB2xk7C5
— arjunk26 (@arjunk26) May 13, 2018