BHAI DOOJ: हर ड्रेस में दिखना चाहती है ‘Gorgeous’ तो अपनाये ये सिंपल मेकअप टिप्स

शकुन्तला

दीपावली के बाद अब भाई बहन के प्यार का प्रतीक भाई दूज का त्यौहार आने वाला है। इस ख़ास दिन अपने लुक को गॉर्जियस लुक बनाने के लिए आप ये सिंपल मेकअप टिप्स अपना सकती है। चलिए जानते है उन मेकअप टिप्स क बारे में

लाइट मेकअप करे

भाई दूज का त्यौहार दिन के समय मनाया जाता है। ऐसे में हैवी मेकअप आपका लुक खराब कर सकता है इसलिए इस दिन तैयार होते समय अपना मेकअप लाइट और नेचुरल ही रखे।

बाल रखे खुले

ट्रेडिशनल ड्रेस में अपने गर्ली लुक को और मेंटेन रखते हुए अपने बालो को खुला रखे या पोनी टेल भी बना सकती है।

स्किन का रखे ध्यान

मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को मेकअप के लिए तैयार जरूर कर ले। सबसे पहले चेहरे और गर्दन की स्किन को अच्छे से साफ़ कर ले जिससे मेकअप लगाते वक्त वो स्किन पर अच्छे से ब्लेंड हो जाए।

प्राइमर का करे इस्तेमाल

मेकअप को क्लीन फिनिश देने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल बेहद जरुरी है। ये आपकी स्किन को मॉइश्चराइस रखने के साथ ही फाउंडेशन को लम्बे समय तक स्किन पर टिकाये रखने में हेल्प करता है।

आई मेकअप

आँखों पर अगर आप हलकों मेकअप चाहती है तो न्यूड पिंक कलर का आईशैडो लगा सकती है ये लगभग हर कलर की ड्रेस के साथ मैच क्र जाता है इसके बाद आईलाइनर और काजल से आपने आई मेकअप पूरा करिये और आईलैशेस पर फसकारा लगाए जिससे आँखे और खूबसूरत लगेंगी।

ब्लश और लिपस्टिक

अपने स्किन टोन के अनुसार ब्लश और लिपस्टिक लगा कर आप आपना मेकअप कम्प्लीट करे।

LIVE TV