Bhai Dooj 2020: इस भाईदूज नए अंदाज में दें अपने भाई-बहनों को शुभ संदेश

भाई-बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा माना जाता है। यह त्यौहार भाई-बहन के स्नेह व रिश्तों को बनाए रखने के लिए मनाया जाता है। इस त्यौहार में सभी बहनें अपने भाईयों की सुख,समृद्धि के लिए मंगल कामनाएं करती हैं। वहीं भाई बदले में अपनी बहनों की रक्षा करने की प्रतिज्ञा करते हैं। आप में से कई भाई-बहन इस बार एक दूसरे से दूर होंगे। लेकिन आज हम आपके दूर रहने के बावजूद भी पास होने का अहसास कराने का प्रयास करेंगे। हम आपको कुछ प्यारे संदेश बाने जा रहे हैं जिसे आप अपने फोन के माध्यम से ही अपने भाई-बहनों को शुभकामनाएं दे सकतें हैं।

• चंदन का टीका रेशम का धाका
सावन का सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहन का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दीज का त्यौहार

• भाई-बहन का रिश्ता बहोत निर्मल होता हैं
झगड़ों में भी इनके प्यार अनमोल होता हैं
रक्षाबंधन, भाईदूज ये केवल विशेष पर्व हैं
इनका रिश्ता हर वक्त बेमिसाल होता हैं।

• बहिन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशिया अपार

• बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।

• प्रेम से सजा हैं ये दिन
कैसे कटे भाई तेरे बिन
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैं
तू आजा अब ये सजा नहीं कटती हैं

Indian family celebrating diwali festival or birthday by exchanging gifts, 3 generations of indian family and gifts and sweets, happiness concept

LIVE TV