
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) गुरुवार को देशभर के थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होते उसके रिव्यू भी सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में अक्षय की पत्नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने भी अपना रिव्यू दिया है। ट्विंकल ने अक्षय संग एक फोटो शेरय कर कैप्शन में लिखा है बेल बॉटम देखने पति के साथ जा रही है।

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार चलते हुए नजर आ रहे हैं। ये फोटो लंदन की है, जहां हाल में फिल्म ‘बेल बॉटम’ का प्रीमियर हुआ था। प्रीमियर में दोनों एक साथ शामिल हुए थे। फोटो शेयर करते हुए ट्विंकल कैप्शन में लिखा, ‘पार्क में टहलने जैसा लगता है लेकिन हम असल में कुछ बेहतर करने जा रहे हैं, मिस्टर के की शानदार फिल्म बेलबॉटम की स्क्रीनिंग। #mustwatch.’

वहीं एक्टर अजय देवगन ने अपने दोस्त अक्षय कुमार के लिए खास ट्वीट किया और उनकी तारीफ की। अजय ने लिखा, ‘प्रिय अक्की, मुझे बेल बॉटम के अच्छे रिव्यू देखने को मिल रहे हैं। बधाई हो। साथ ही, इसे एक थियेटर में रिलीज करने का आपका विश्वास प्रशंसनीय है। इसमें आपके साथ है।’
बता दें कि फिल्म ‘बेल बॉटम’ देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़ी हिंदी फिल्मों में से एक है। मेकर्स ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से लगे लॉकडाउन के हटने के बाद फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया था। फिल्म ‘बेल बॉटम’ 3डी में रिलीज की गई है।