फिल्मी पर्दे पर Bell Bottom ने पकड़ी रफ्तार, अक्षय कुमार पर लगे करीब 1500 करोड़

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार की इस हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म ‘बेलबॉटम'(Bell Bottom) के लिए बहुत ही राहत की ख़बर हैं। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर फिल्म के कलाकारों को काफी फायदा मिला हैं, लेकिन दर्शक अब भी उतनी तादाद में घरों से बाहर नहीं निकले जितने की उम्मीद हिंदी फिल्म जगत को रही है। चार दिनों के विस्तारित सप्ताहांत में 12.65 करोड़ की कमाई की। शुरुआती दो दिनों की धीमी रफ्तार के बाद फिल्म ने शनिवार को अच्छी कमाई की।

Bell Bottom Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' ने बॉक्स  ऑफिस पर तोड़ा रिकॉर्ड, वीकेंड पर कमाए इतने करोड़ | AAZ KA NEWS

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को 2.75 करोड़ और शुक्रवार को भी 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया। शनिवार को फिल्म ने 3.25 करोड़ का और रविवार को लगभग 4.30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

बता दे मार्च में रिलीज़ हुई जान्हवी कपूर, राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म रुही को इसने पीछे छोड़ दिया, रुही इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्म थी। रूही ने 12.58 करोड़ का कलेक्शन किया था और गुरुवार को रिलीज भी हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेलबॉटम ने अकेले रविवार को 35 फीसदी की छलांग लगाई, जिसका फायदा रक्षा बंधन के त्योहार से हुआ। 19 अगस्त को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने रिलीज़ के पहले दो दिनों में 3 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष किया।

फिल्म ‘बेलबॉटम’(Bell Bottom) के सुस्त कारोबार का ही असर है कि आने वाले महीनों में रिलीज होने की तैयारी कर रही तमाम मेगा बजट फिल्मों की तारीखों का गुणा भाग नए सिरे से शुरू हो चुका है। अक्षय कुमार की आठ और फिल्में इन दिनों निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं और फिल्म ‘बेलबॉटम’ के उम्मीद के मुताबिक कारोबार न कर पाने की वजह से इनकी रिलीज पर भी संकट आ सकता है।

Bell Bottom Trailer Out, Akshay Leads Covert Operation, Lara dutta is  unrecognisable as Ex prime minister Indira Gandhi

बता दे अक्षय कुमार इन दिनों ब्रिटेन में हैं। वहां उन्होंने रकुल प्रीत सिंह और चंद्रचूड़ सिंह के साथ फिल्म ‘बेलबॉटम’ के ही निर्माता वाशू भगनानी की नई फिल्म ‘सिंड्रेला’ की शूटिंग शुरू कर दी है। उनकी जो फिल्में पूरी होकर रिलीज की राह तक रही हैं, उनमें फिल्म ‘सूर्यवंशी’ करीब डेढ़ साल से पूरी होकर वेटिंग में हैं। यशराज फिल्म्स की पिक्चर ‘पृथ्वीराज’, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ और आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। ‘सिंड्रेला’ के अलावा जिन और फिल्मों की शूटिंग अभी चल रही है उनमें ‘रामसेतु’, ‘रक्षाबंधन’ और ‘ओएमजी2’ शामिल हैं। अक्षय कुमार के ऊपर इन दिनो हिंदी फिल्म जगत के करीब 1500 करोड़ रुपये लगे हुए हैं।

पहले वीकेंड में चार दिन कारोबार के लिए मिलने के बाद भी फिल्म ‘बेलबॉटम’(Bell Bottom) का पहले सप्ताहांत का आंकड़ा 15 करोड़ रुपये पार न कर पाना फिल्म जगत के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। आने वाले शुक्रवार को अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ को लेकर बिल्कुल हाइप नहीं है और फिल्म का फर्स्ट वीकएंड अगर 10 करोड़ भी पार कर जाए तो ये एक राहत भरी खबर होगी।

हालांकि मुंबई और पुणे जैसे प्रमुख केंद्रों में थिएटर अभी भी बंद हैं, जिससे संग्रह पर जोरदार प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश, गुजरात जैसे बड़े क्षेत्रों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आमतौर पर रक्षा बंधन जैसे मौकों पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कलेक्शन करने वाले क्षेत्रों ने दिल्ली एनसीआर से ज्यादा ग्रोथ नहीं दिखाई।

LIVE TV