अनुसूचित जाति के छात्र का नाम पूछ कर की गई पिटाई, अभी तक नहीं हुई कार्रवाई

रिपोर्ट- लोकेश टण्डन

मेरठ। भेदभाव को अपराध घोषित हो जाने के बावजूद देश में छुआछूत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कहीं न कहीं से ऐसी ख़बरें आती रहती हैं जिनमें जाति के आधार पर भेदभाव या अत्याचार की घटनाएं होती हैं। ऐसा ही मामला मेरठ के मेरठ कॉलेज के कैम्पस में देखनें को मिला। जहां एससी जाति के छात्र की जाति पूछनें के बाद पिटाई कर दी।

पिटाई

आरोपी युवक अनुसूचित जाति के छात्र की पिटाई करनें के बाद कॉलेज कैम्पस से आसानी से फरार हो गये। पीडित छात्र ने मामलें की शिकायत कॉलेज प्रशासन और पुलिस से की।

दरअसल थाना लालकुर्ती इलाके के प्रतिष्ठ मेरठ कॉलेज में रोहटा इलाके के सिंधावली गांव का रहनें वाला अनुसूचित जाति का संदीप बीए सैकेंड ईयर का छात्र है। संदीप का आरोप है कि कॉलेज कैम्पस में आज्ञात युवकों का एक गुट आया और संदीप से आईकार्ड मांगते हुए उसकी जाति पूछने लगे। जैसे ही संदीप ने अनुसूचित जाति बताई तो युवकों ने संदीप को गाली गलौच करते हुये जमकर पिटाई कर दी।

संदीप को जाति सूचक शब्द बोलतें हुए मौके से फरार हो गयें। वही पीड़ित संदीप ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और आरोपियों के खिलाफ थानें में तहरीर दे दी है। संदीप ने जब पूरें मामलें की शिकायत कॉलेज प्रशासन से की तो प्रशासन पहले तो  मामलें को पर्दा डालनें की कोशिश कर रहा था। लेकिन जैसे ही मामला मीडिया तक पहुँचा तो कॉलेज प्रसाशन हरकत में आया और पुलिस को अपनी रिपोर्ट दी।

यह भी पढ़े: निर्दोष युवक को पकड़ कर दरोगा ने की पिटाई, छोड़ने के बदले लिए परिवार से पैसे

चीफ प्रॉक्टर अल्का चौधरी ने कहा कि हमलावरों में से एक को वो पहचानती हैं। अगर आरोपी कॉलेज के ही हुए तो उन पर कॉलेज प्रसाशन कार्यवाही करते हुए पुलिस को सौंप देगा।

LIVE TV