पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 8 की मौत, 36 घायल

यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में करीब 36 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि ये सभी यात्री डबल डेकर बस पर सवार थे। ये घटना थाना लोनी कटरा के त्रिवेदी गंज क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह यह डबल डेकर बस बिहार से दिल्ली आ रही थी। तभी लोनी कटरा थाना इलाके के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास खड़ी बस में पीछे से आई दूसरी बस जा टकराई। इस हादसे में 8 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 1 महिला,एक 14 साल का बच्चा और 6 पुरुष शामिल है। जबकि 36 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को CHC हैदरगढ़ से 13 लोग लखनऊ रेफर किए गए हैं। पीछे से टक्कर मारने वाली बस का चालक परिचालक घटना के बाद से लापता है। एसपी मनोज कुमार पांडे ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। बाकी चार मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

पूर्वांचल एक्सप्रेस में किलोमीटर संख्या 24 के पास लोनी कटरा थाना इलाके के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास एक्सप्रेस-वे के किनारे यमुना ट्रैवल्स की बस पहले खड़ी थी। यह कैंटीन होने के कारण इसमें अधिकतर सवारियां उतर कर नीचे आ गई थी। करीब 4:30 बजे सीतामढ़ी बिहार से नई दिल्ली जा रही अशोक ट्रेवल्स की वोल्वो बस इस बस में पीछे से जा घुसी।

इस दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

LIVE TV