BANKING FRAUD: यदि आप के साथ भी हुआ है ऑनलाइन बैंकिंग में फ्रॉड, तो करें ये काम

जबसे मोदी सरकार नें डिजीटल इंडिया पर जोर दिया है तभी से ठगों का भी ध्यान इसी पर है। अब वे किसी को भी बड़ी आसानी से ठग सकते है। ये सब अपना जाल नेट बैंकिंग, एटीएम के इस्तमाल एवं मोबाइल बैंकिंग करने वाले सीधे-साधों पर डालतें हैं। आजकल ये ठग भी स्मार्ट हो गए हैं और अब ये एसएमएस, स्कैमर फ़िशिंग ईमेल और साथ ही फोन कॉल करके लोगों के साथ ठगी का खेल-खेलते रहते हैं। आपको बतादें कि ये चोर अपने आप को आरबीआई, सीबीआई, बैंक अधिकारी और किसी सरकारी संस्था के कर्मचारी बनकर लोगों से खूब कमाई किया करते है।
आज-कल आपको इन लुटेरों से सतर्क रहना होगा जिसके लिए आप यह जान लीजिए कि आप कहीं कोई फर्जी एप तो नही डाउनलोड कर रहे और अगर कर भी रहे हैं तो कही आप उसे जल्दबाजी में अपनी सभी प्राइवेत जानकारियों तक पहुचनें की परमीशन तो नही दे है। ये चोर लोगों को ठगने के लिए ऐसे एप्स का इजात अकसर किया करते हैं। यदि आप धोखे से इन एप्स को डाउनलोड कर लेते हैं तब आप इन क्रिमिनल्स को अपनें बैंक अकाउन्ट तक सेंध लगाने का मौका दे रहे होते हैं।


इन फ्राड्स से बचने के लिए याद रखें ये बातें –


*सिम स्वैप या सिम स्पूफिंग के दौरान अपनी बैंक डिटेल किसी से भी साझा ना करें।


*ऑनलाइन शॉपिंग के वक्त आए ओटीपी, पिन और यूपीआई आईडी की जानकारी गुप्त रखें।

*किसी को भी ऑनलाइन पैसे भेजते वक्त साईट के सत्यापन को सुनिश्चित करें और ऑफिशियल साईट से ही भुगतान करें।


*अपने कार्ड की डिटेल कभी भी सोशल मीडिया पर साईट्स को लॉगिन करते समय शेयर ना करें क्योंकी ज्यादा तर ये ठग सोशल प्लेटफार्म पर ही सक्रिय रहते है।

LIVE TV