
हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. चाहे कैसी भी समस्या हो बजरंगबली सारी मुसीबतों को दूर करते हैं. भगवान हनुमान को कलियुग के देवता कहा जाता है. बजरंगबली की पूजा आराधना करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. समस्या कितनी भी बड़ी हो अगर सच्चे मन से स्मरण करें तो हर समस्या सुलझ सकती है. बजरंग बाण का पाठ करने से कष्टों से छुटकारा मिलता है. जिस भी घर,परिवार में बजरंग बाण का नियमित पाठ,अनुष्ठान होता है वहां दुर्भाग्य, भूत-प्रेत का प्रकोप और असाध्य रोग,शारीरिक कष्ट कभी नहीं सताते.
अगर शनि, राहु और केतु जैसे ग्रहों की महादशा आपके ऊपर चल रही हो तो तिल के तेल का दीपक जलाकर रोज 3 बार बजरंगबाण का पाठ करने से ग्रह दशा ठीक हो सकती है.
हर मंगलवार और शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर बजरंग बाण का पाठ करने से विवाह में आ रही सभी बाधाएं खत्म हो सकती है.
अगर घर का कोई सदस्य लंबे समय से बीमार हो तो इसके लिए रोज सुबह-शाम बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए.
नौकरी में किसी तरह की परेशानी आ रही हो या फिर नौकरी छूटने का डर हो तो रोज बजरंग बाण का पाठ करें. साथ ही मंगलवार को व्रत भी रखना चाहिए.
अगर घर बनवाते समय वास्तुदोष रह गए हो, जिसकी वजह से परेशानियां आ रही है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए रोज बजरंगबाण का पाठ करना चाहिए.