Bajaj Finance लॉन्च करेगी बजाज पे ऐप, यूजर्स को मिलेगा एक और पेमेंट ऑप्शन

देश में डिजिटल पेमेंट का विस्तार तेजी से हो रहा है. इस क्षेत्र में पहले से ही दिग्गज कंपनियां पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, अमेजन पे आदि मौजूद हैं. अब बजाज फाइनेंस ने इस वित्त वर्ष के अंत तक यानी मार्च, 2021 से पहले डिजिटल पेमेंट ऐप बजाज पे लॉन्च करने का ऐलान किया है.


बजाज फाइनेंस ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट ऐप बजाज पे वित्त वर्ष 2020-21 का तौथी तिमाही में लॉन्च करेगी. यह ऐप यूजर्स को यूपीआई, पीपीआई, ईएमआई कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा कंपनी अपने मर्चेंट्स के लिए भी बजाज पे ऐप डेवलप करेगी.

बजाज पे ऐप के अलावा कंपनी अपने ग्रुप ऑफ कंपनीज के लिए 5 प्रोपरायटी मार्केटप्लेस बना रही है. इनमें ईएमआई स्टोर, इंश्योरेंस मार्केटप्लेस. इंवेस्टमेंट मार्केटप्लेस, बीएफ हेल्थ और ब्रोकिंग ऐप शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी 25 दूसरे ऐप इकोसिस्टम्स से पार्टनरशिप करने जा रही है, ताकि अपने कस्टमर्स को उनके जरूरत की सभी सर्विसेज और प्रोडक्ट्स उपलब्ध हो सके.


बजाज फाइनेंस ने कहा कि कंपनी अगली तिमाही में अपने बिजनेस को ट्रांसफॉर्म करने के लिए 4 प्रोडक्टिविटी ऐप्स डेवलप कर रही है जिनके नाम सेल्स वन ऐप, मर्चेंट ऐप कलेक्शंस ऐप और पार्टनर ऐप हैं. कंपनी ने कहा कि इन ऐप्स के कर्मचारियों की कार्य क्षमता तो बढ़ेगी ही, साथ ही मई 2021 तक इनसे चैनल पार्टनर्स और मर्चेंट इकोसिस्टम की कार्यकुशलता भी बढ़ जाएगी.

LIVE TV