बजाज ऑटो के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोत्तरी, जानें कितना पहुंचा आंकड़ा

मुंबई। बजाज ऑटो के मुनाफे में सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में 3.65 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 1,152.48 करोड़ रुपये हो गया, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के दौरान 1,111.86 करोड़ रुपये था। क्रमिक आधार पर इसमें 3.34 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,115.23 करोड़ रुपये था।

बजाज ऑटो

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के आय में 21.94 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो कि 8,368.31 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 6,862.87 करोड़ रुपये थी।

बिक्री के मामले में दोपहिया और तीन पहिया निर्माता के वाहनों की जुलाई-सितंबर तिमाही में 25 फीसदी अधिक बिक्री हुई और कुल 13,39,444 वाहन बिके, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने कुल 10,71,510 वाहनों की बिक्री की थी।

अमेरिका और चीन के व्यापार युद्ध में भारत को हुआ ‘फायदा’, जानें कैसे हुआ ये

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके निर्यात में 32.84 फीसदी की वृद्धि हुई और कुल 5,34,799 वाहनों की निर्यात किया गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा कुल 4,02,575 वाहनों का था।

देखें वीडियो:-

LIVE TV