रात में जन्मे लोग होते हैं खास, ये एक मंत्र खोलता है किस्मत के दरवाजे

ज्योतिष शास्त्रशास्त्रों में कही हर बात हमारे जीवन को सफल और आसान बनाने में सहायक होती है. जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी रहस्य से भरे हुए हैं. ज्योतिष शास्त्र में कई प्रकार की रोचक जानकारियां प्रदान करता है. एक ही समय में जन्में लोगों की किस्मत का अलग होना भी ज्योतिष शास्त्र का ही एक चमत्कार है. हमारे जन्म समय से हमारे स्वभाव के बारे में काफी कुछ पता चलता है.

व्यक्ति का जन्म समय उसके स्वभाव और भविष्य पर अलग-अलग प्रभाव डालता है.

अध्ययनों के अनुसार, यह माना गया है कि दिन से लेकर रात तक के अलग-अलग समय में से शाम ढलने के बाद से सुबह सूर्योदय से पहले तक जिनका जन्म हुआ है वे लोग सोच और स्वभाव से काफी अलग होते हैं.

अपनी हर ख्वाहिश को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. जोशीले होते हैं. ये लोग किसी भी काम को कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः इस फूल को खिलने में लगते 14 साल, इसी से हुई परमपिता की उत्पत्ति

रात में जन्म लेने के कारण इन लोगों की कुंडली में बृहस्पति और राहु ग्रह को मजबूत पाया जाता है, जिसके कारण धन और खुशहाली हमेशा बनी रहती है.

ऐसे लोगों की सोच दूसरों से हटकर होती है. साथ ही ये दार्शनिक विचारों वाले भी होते हैं. कला से दुनिया में अच्छा नाम कमाते हैं.

अगर ऐसे लोग हमेशा ही संकट मुक्त जीवन जीना चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप करें – “ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नमः”.

यह मंत्र कुंडली में बन रहे अशुभ संयोगों को खत्म कर देगा.

 

LIVE TV