आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली, साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर जंगल के समीप गुरुवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश रफीक घायल हो गया जबकि उसका एक साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुठभेड़ स्थल से एक बलेनो कार, असलहा एवं रंगदारी से वसूले गए कुछ रुपये बरामद किए गए हैं।
बीते पांच जून को देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लहुवां खुर्द गांव निवासी सागर सैनी अपनी भाभी के साथ बाइक से जीयनपुर कोतवाली के देवापार ग्राम स्थित अपने ननिहाल जा रहा था। धौरहरा गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने देवर -भाभी को रोक लिया। बदमाशों ने सागर के पास मौजूद 9500 रुपये लेने के बाद उसके मोबाइल ऐप से अपने बैंक खाते में 34000 रुपये ट्रांसफर करा लिया। इस दौरान बदमाशों ने पीड़ित पक्ष को गाली व धमकी देकर रंगदारी वसूलते हुए अपने मोबाइल फोन से विडियो भी बनाए। पीड़ित सागर ने इस मामले में बीते 19 जून को जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में पीड़ितों द्वारा आरोपित किए गए धौरहरा गांव निवासी मोहम्मद सुहेल खान व एक अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस इस घटना की विवेचना कर रही थी कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि बीते पांच जून को देवर- भाभी से रंगदारी वसूलते समय वीडियो बनाने वाले दोनों बदमाश बलेनो कार में सवार होकर बनकट बाजार से जीयनपुर की ओर आने वाले हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने रास्ते में केशवपुर जंगल के पास घेरेबंदी कर ली। रात करीब सवा नौ बजे बनकट की ओर से आ रहे कार सवार पुलिस देख केशवपुर जंगल में खड़ंजा मार्ग पर वाहन मोड़ भागने का प्रयास किए लेकिन आगे रास्ता खराब देख वाहन सवार दो बदमाश पीछे लगी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए पैदल भागने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह लुढ़क गया। पुलिस ने उसे काबू में करते हुए उसके साथी बदमाश को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया।
घायल बदमाश की पहचान गैंगस्टर रफीक निवासी धौरहरा थाना जीयनपुर तथा दूसरे की पहचान कौसर अहमद निवासी , ग्राम जयराजपुर थाना बिलरियागंज के रूप में हुई है। उनके कब्जे से एक तमंचा, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, रंगदारी से वसूली गई रकम के चार हजार रूपये, बलेनो कार व मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों ने देवर-भाभी के साथ हुई घटना का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि शेष रकम उन्होंने बकरीद त्यौहार पर खर्च कर दिए हैं। घायल रफीक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में दर्जन भर संगीन मामले दर्ज है।