फिर बढ़ी आजम खान की मुश्किलें, अब नहीं कर पाएंगे ये काम

समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। कभी यूपी के मंत्रीएक समय उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सूबे की सियासत की श​तरंज के माहिर खिलाड़ी आजम खान की विधायकी रद्द होने के बाद अब वोटर लिस्ट से भी उनका नाम कट गया है। वे अब रामपुर उपचुनाव में वोट भी नहीं डाल सकेंगे।

समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर जहां उनकी विधायकी पहले ही रद्द हो चुकी है। वहीं अब वे रामपुर उपचुनाव में वोट तक नहीं डाल पाएंगे। क्योंकि मतदाता सूची से उनका नाम काट दिया गया है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए रामपुर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने आजम खान का नाम वोटर लिस्ट से काटने के आदेश जारी किए हैं।

रामपुर में 4 दिसंबर को होगा उपचुनाव
दरअसल, मोहम्मद आजम खान को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 3 वर्ष की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उन पर 2 हजार रुपए का जुर्माना भी किया गया है। इसके बाद उनकी विधायकी रद्द की गई थी। अब रामपुर विधानसभा सीट पर 4 दिसंबर को उपचुनाव होना है। इसे लेकर भाजपा प्रत्याशी ने आजम खान का नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने का प्रार्थना पत्र दिया था।

सपा ने आजम खान के करीबी को उतारा मैदान में
प्रार्थना पत्र में लोकप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 16 के अंतर्गत चुनावी भ्रष्ट आचरण साबित हो जाने पर वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने के नियम का हवाला दिया गया था। उधर, समाजवादी पार्टी ने आजम खान की विधायकी रद्द होने के बाद उपचुनाव में आजम खान के ही करीबी आसिम रजा को टिकट देकर चुनावी दंगल में उतारा है। इससे पहले वे रामपुर लोकसभा इलेक्शन भी लड़ चुके हैं। हालांकि भाजपा के घनश्याम लोधी ने 42,048 वोटों से आसिम रजा को चुनाव में पराजित कर दिया था।

सीएम योगी ने डेंगू को लेकर दिए सख्त निर्देश, कहा-हर जिले में बनेंगे डेडिकेटेड हॉस्पिटल, घर-घर स्क्रीनिंग

LIVE TV