मसूड़ों में सूजन से हैं परेशान, तो ये आयुर्वेदिक उपाय करेगा गारंटी इलाज
मसूड़ों में सूजन आम रोग है, लेकिन तकलीफ बहुत ज्यादा देती है। सूजन से मसूड़ों में लगातार दर्द बना रहता है। कई बार तो मसूड़ों से खून निकलने लगता है। मसूड़ों में सूजन कई कारणों से हो सकती है जैसे जिंजिवीटीज़, पोषक तत्वों की कमी, मुंह की इंफैक्शन अन्य आदि। ऐसे में कुछ आयुर्वेदिक उपाय अपनाकर इसका इलाज किया जा सकता है, इसका कोई साइड-इफैक्ट नहीं है। आईये जानते आयुर्वेदिक उपाय:-
यह भी पढ़ें:- मिल गया इबोला का इलाज, वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला खास एंजाइम
- अदरक:- मुंह की इंफैक्शन से बचने के लिए अदरक काफी पुराना इलाज है। इससे मसूड़ों की सूजन में राहत मिलती है और मुंह के बैक्टीरिया से बचाव होता है।
- लौंग:- लौंग में यूगेनोल होता है, जिसमें मसूड़ों की सूजन और दर्द दूर करने के गुण होते है। इसलिए मसूड़ों में 2-3 लौंग रखकर उसका रस चुसें।
- नमक का पानी:- मुंह से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या का इलाज नमक का पानी ही है। रोज नमक के पानी से कुल्ला करने से मुंह में होनी वाली इंफैक्शन से राहत मिलती है। मसूड़ों की सूजन दूर होती है।
- बबूल की छाल:- बबूल के पेड़ की छाल मसूड़ों की सूजन से छुटकारा दिलाने में रामबाण नुस्खा है। बबूल की छाल को पानी में उबालकर माउथवॉश की तरह इस्तेमाल करें। दिन में 2 बार इस प्रक्रिया को अपनाने से जल्द राहत मिलती है।
- कैस्टर ऑयल:- कैस्टर तेल सूजन दूर करने के गुण होते है। द्रद वाली जगह पर कैस्टर ऑयल लगाने से सूजन और दर्द दोनों से राहत मिलती है।
यह भी पढ़ें:- जानें कैसे होता है सर्वाइकल कैंसर, इस तरह करें बचाव
देखें वीडियो:-