सीरीज से पहले कोरोना का खतरा, ये ऑलराउंडर निकला पॉजिटिव

*विशाल राव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों के सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही कोरोना ने एक बार फिर रंग में भंग डालने का काम कर दिया है। बता दें 6 फरवरी से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया अहमदाबाद में मौजूद है। बुधवार को टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।और अब इंडियन टीम के ऑल राउंडर प्लेय़र अक्षर पटेल के कोरोना संक्रमित होने की खबर सोशल मीडिया सामने आ रही है।

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच शुरू होने जा रही वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। अबतक टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 2 फरवरी को टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन समेत ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, नवदीप सैनी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब अक्षर पटेल के संक्रमित होने पर टीम पर खतरा गहरा गया है। इसके बाद 6 फरवरी को होने वाले पहले वनडे पर खतरा मंडराने लगा है।

टीम इंडिया सोमवार को ही अहमदाबाद पहुंच चुकी है। उसके पश्चात उन्हें 3 दिन के लिए क्वारंटीन होने का आदेश था। उनके क्वारेंटीन की अवधि समाप्त हो गई थी और उन्हें अपना अभ्यास शुरू करना था। लेकिन वहीं दूसरी ओर उनके लिए एक बुरी खबर सामने आ गई। कोरोना ने सभी खिलाड़ियों का खेल बिगाड़ दिया है और उनका प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया है। बीसीसीआई मुताबिक सभी खिलाड़ियों का एक नए सिरे से पुनः कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। वहीं, बीसीसीआई की मेडिकल टीम पॉजिटिव खिलाड़ियों और स्टाफ की देखभाल कर रही है । सभी खिलाड़ी पूरी तरह से ठीक होने तक एक दुसरे से अलग- अलग ही रहेंगे।

LIVE TV