Movie Review : 40 सुपरहीरोज पर भारी पड़ा एक विलेन, मस्ट वॉच है ‘एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर’
फिल्म– एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर
रेटिंग– 4.5
सर्टिफिकेट– U/A
स्टार कास्ट– रॉबर्ट डॉनी जूनियर, क्रिस हैमस्वर्थ, मार्क रफ़्लो, क्रिस इवांस, स्कार्लेट जोहानसन, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, जोश ब्रोलिन
डायरेक्टर– एंथोनी रोसो और जो रोसो
प्रोड्यूसर– मार्वल स्टूडियो (केविन फीज)
अवधि – 2 घंटा 29 मिनट
यह भी पढ़ें: गजब का संयोग, आज की तारीख में बुझे थे बॉलीवुड के दो चिराग
एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर की कहानी फिल्म के विलेन थैनॉस से शुरू होती है। टाइटन गृह का रहने वाला थैनॉस को हाथ में पहनने के लिए बहुत सारी मणियों की तलाश होती है। मणियों की तलाश में वह कई अलग-अलग गृहों पर कब्जा करता है। वहां जाकर लोगों को भगाता है। यह मणियां शक्ति मणि, अंतरिक्ष मणि, समय मणि, स्मृति मणि, वास्तविकता मणि, आत्मा मणि हैं जिसकी उसे जरूरत है। इन मणियों की सुरक्षा में कई सुपरहीरो एकसाथ आते हैं। इसमें आयरनमैन, हल्क, थोर, स्टीव रोजर्स, ब्लैक विडो, स्पाइडरमैन, ब्लैक पेंथर होते हैं। सभी किस तरह मिलकर थैनॉस को रोक पाते है उनसे से किस सुपरहीरो का सफर यहीं खत्म हो जाता है यह जानने के लिए आपको सिनेमाहॉल जाना पड़ेगा।
300 से 400 मिलियन डॉलर में बनी यह फिल्म जितने भारी बजट की है उतनी ही ज्यादा प्रभावशाली भी है। इसे देखने के बाद दर्शकों के ऊपर इसका असर घंटो तक बना रहेगा। फिल्म में इमोशन, कॉमेडी सभी चीजों को बहुत बारीकी और खुबसूरती से दर्शाया गया है।
इसके डायरेक्शन की तारीफ शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है। इसके इफेक्ट्स बहुत जानदार हैं। पूरी स्टार कास्ट ने फिल्म में जान फूंक कर रख दी है। किस की भी परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं नजर आती है। अगर स्टार कास्ट ने मोटी फीस ली है तो 100 प्रतिशत पर परफॉर्मेंस थोड़ी-थेड़ी देर में आपको एक माइंड ब्लोइंग परफॉर्मेंस और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
ऐसी फिल्म देखने के लिए अगर आपको अपनी जेब हल्की भी करनी पड़े तो कोई हर्ज नहीं है। एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर पूरी तरह पैसा वसूल फिल्म है। इस फिल्म पर पैसे खर्च करके आपको रत्ती भर भी अफसोस नहीं होगा।