ऑस्ट्रेलिया में कोवाक्सिन को मिली हरी झंडी, अब बिना रोक-टोक करें यात्रा

भारत की कोवाक्सिन(COVAXIN) को धीरे-धीरे दुनियाभर में मान्यता मिल रही है। ब्रिटेन, सऊदी अरब समेत कई देशों के अलावा अब ऑस्ट्रेलिया ने भी कोवाक्सिन लगाने वाले यात्रियों को अपने देश में आने की इजाजत दे दी है।


यह जानकारी ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त, बैरी ओ’फेरेल एओ(Barry O’Farrell AO) ने सोमवार को दी है। मगर विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) से कोवाक्सिन(COVAXIN) को अभी तक हरी झंडी नहीं मिल पाई है। कंपनी ने इमरजेंसी यूज लिस्टिंग के लिए अप्रैल में आवेदन किया था।

भारत बायोटेक की कोवाक्सिन को अब तक वैश्विक स्तर पर मंजूरी नहीं मिल पाई है जिसकी वजह से कोवाक्सिन की खुराक लेने वाले लोगों को कई देशों में यात्रा की अनुमति नहीं मिली है। अधिकतर देशों में सिर्फ उन्हीं लोगों की एंट्री हो रही है, जिन्होने डब्ल्यूएचओ की सूची में शामिल वैक्सीन की खुराक ली हो। जबकि कुछ देश भारत की कोवाक्सिन को इजाजत दे रहे हैं।

यह भी पढ़े-महबूबा मुफ़्ती को किया गया नज़रबंद, शहीद अहमद राथर से मिलने शोपियां जाना चाहती थीं महबूबा

LIVE TV