Aus Vs Ind: रेस्तरां में खाने का वीडियो वायरल होने पर, रोहित शर्मा समेत इन 4 खिलाड़ियों को किया गया टीम से अलग

ऑस्ट्रेलिया दौरे में मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं। सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम मेलबर्न में ही अभ्यास कर रही है, 1 जनवरी को टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी खाना खाने बाहर निकले थे, वहीं इन खिलाड़ियों से बड़ी चूक हो गई।

नए साल में मेलबर्न में एक रेस्तरां खाना खाने का वीडियो वायरल होने के भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sahrma), ऋषभ पंत (Rishabh Gill), शुभमन गिल (Shubhman Gill), पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी को पृथकवास में भेज दिया गया है. तीसरे टेस्ट से पहले तक ये सभी 5 खिलाड़़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी और भारतीय टीम के खिलाड़ियों से अलग रहेंगे. यही नहीं सिडनी के लिए भी ये खिलाड़ी टीम के साथ नहीं बल्कि अलग से जाएंगे. इन सभी खिलाड़ियों को एहतियातन आइसोलेट किया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर ट्वीट भी किया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट के फैन नवलदीप सिंह ने वीडियो और तस्वीर शेयर की थी जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ऋषभ पंत (Rishabh Gill), शुभमन गिल (Shubhman Gill), पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी नए साल के मौके पर मेलबर्न के एक रेस्तरां में लंच करते नजर आए थे.

तीसरे टेस्ट से पहले तक ये सभी 5 खिलाड़़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी और भारतीय टीम के खिलाड़ियों से अलग रहेंगे. यही नहीं सिडनी के लिए भी ये खिलाड़ी टीम के साथ नहीं बल्कि अलग से जाएंगे. इन सभी खिलाड़ियों को एहतियातन आइसोलेट किया गया है।

बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी मेलबर्न में ही है. तीसरे टेस्ट से 3 दिन पहले दोनों टीमें सिडनी रवाना होगी। गौरतलब हो कि मौजूदा चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दोनों ही टीमें एक एक मैच जीत चुकी है।

LIVE TV