
–अभिनव त्रिपाठी
आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड के निचले स्तर के बल्लेबाजों ने सूझ- बुझ भरी बल्लेबाजी करते हुए यह मैच ड्रा करने में सफल रही। इंग्लैंड की तरफ से निचले क्रम में जैक लीच ने 26 रन स्टुअर्ट ब्राड नाबाद 8 रन ने जेम्स एंडरसन के साथ मिलकर अंतिम 10 ओवरों में बेहद दबाव के बावजूद भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का अच्छे तरह से सामना किया । और इंग्लैण्ड को हार से बचा लिया। इस मैच में दोनों परियों में शतक बनाने वाले उस्मान ख्वाजा को मैं ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार मिला।

पहली पारी के हीरो रहे उस्मान ख्वाजा ने जहाँ 137 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में भी कमाल करते हुए नाबाद 101 रनों की पारी खेली । आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 6 विकेट खोकर 416 रन बनाने के बाद घोषित कर दिया था . जिसके जवाब में इंग्लैड ने अपनी पहली पारी में 294 रन ही बना सकी थी।
बढ़त के साथ दूसरी पारी में खेलने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट पर 265 रन बनाकर घोषित कर दिया . जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैण्ड की टीम 9 विकेट खोकर 270 रन बनाए । आस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट वोलैंड ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए और कप्तान पोंटिंग ने 80 रन देकर 2 विकेट लिए नाथन लायन ने भी 2 विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को जीत की तरफ अग्रसित किया .इसके बाद स्टीव स्मिथ ने लीच को पारी के दो ओवर के पहले आउट किया इससे जीत की उम्मीदें बढ़ गई । लेकिन टीम ने पारी के अंतिम ओवर में आखिरी विकेट लेने में नहीं सफल हो पाई ।इससे यह टेस्ट ड्रा समाप्त हुआ ।