कोर्ट से मुर्तजा के कस्टोडियल रिमांड बढ़ाने की अपील कर सकती है ATS, जानें अपडेट

दिलीप कुमार

सीएम योगी के गृहजनपद गोरखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। यूपी एटीएस ने गिरफ्तार मुर्तजा अब्बासी से लगातार पूछताछ कर रही है।

एटीएस ने आरोपी मुर्तजा से अबतक जितनी जानकारी जुटा पाई है, उसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार कर वह जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्रालय सौंप देगी।

मुर्तजा अब्बासी की पुलिस कस्टडियल रिमांड सोमवार को समाप्त हो रही है, लिहाजा आतंकरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम उसे कोर्ट में पेश कर अब तक बरामद सबूतों का आधार पर कोर्ट से रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है।

हालांकि, कोर्ट में पेश करने के बाद ही पता चलेगा कि एटीएस रिमांड की मांग करती है या फिर मुर्तजा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाता है। इसी बीच मुर्तजा के परिवार ने एटीएस को बताया कि रैंगिंग के कारण उसने आईआईटी का हॉस्टल छोड़ दिया था। वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था। इस कारण उसे परिवार के साथ मुंबई में रखकर आईआईटी में पढ़ाया गया।

सूत्रों के मुताबिक मुर्तजा के ISIS से जुड़े लोगों के साथ रिश्तों पर और जेहाद को बढ़ावा देने वाला एप बनाने की उसकी योजना पर भी सवाल हुए है। वह इस एप को आईएसआईएस के लिए उपयोग में लाने जैसा बनाना चाहता था। एटीएस ने मुर्तजा के नौगढ़ (सिद्धार्थनगर) जाने के बारे में पूरी जानकारी जुटा ली है। इन यात्राओं से उसकी योजना के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस कस्टडी रिमांड बढ़ाने की अर्जी के साथ एटीएस मुर्तजा से संबंधित मुकदमे में धाराएं बढ़ाए जाने की सूचना भी कोर्ट को दे सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि मुर्तजा पर देशद्रोह की धारा बढ़ाई जा सकती है।

आपको बता दें कि मुर्तजा ने तीन अप्रैल की देर शाम गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर बांकी से हमला किया था। उसके ऊपर गोरखनाथ थाना में कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था और चार अप्रैल को गोरखनाथ पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड में लिया था।

LIVE TV