भाभीजी को छोड़ ‘भाईजान’ के संग भाग लिए विभूति भइया

मुंबई। एंड टीवी के शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में मसखरे विभूति भइया जल्‍द ही भाभीजी से दूर होने वाले हैं। हालांकि भाभी जी से दूर होने पर उन्‍हें जरा भी अफसोस नहीं होगा। उनसे अलग होने के बदले उन्‍हें खुशियों का पिटारा जो मिल गया है। विभूति भइया यानी आसिफ शेख को बॉलीवुड में वापसी करने का बड़ा मौका हाथ लगा है।

विभूति भइया

लंबे अर्से से बडे पर्दे से दूर आसिफ एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। आसिफ की यह वापसी काफी जबरदस्‍त होने वाली है आखिर उनके हाथ बड़ा प्रोजेक्‍ट लगा है, जिसे वह कभी मिस नहीं करना चाहते। उन्‍होंने किया भी कुछ ऐसा है। बिना कुछ सोचते हुए आसिफ से इस बड़े प्रोजेक्‍ट को हां कर दी है।

आसिफ का ये बड़ा प्रोजक्‍ट अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ है। भारत में काम करने के साथ ही आसिफ 12 साल बाद सलमान खान के साथ भी काम करेंगे। इससे पहले दोनों ने आखिरी बार साल 2006 में आई फिल्म ‘शादी कर के फंस गया यार’ में साथ काम किया था। उस फिल्‍म में आसिफ, सलमान के बड़े भाई के किरदार में थे।

इसके अलावा भी सलमान की कई और फिल्‍मों में आसिफ नजर आ चुके हैं। वह ‘करण-अर्जुन’, ‘बंधन’, ‘प्‍यार किया तो डरना क्‍या’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ और ‘औजार’ जैसी फिल्‍मों में साथ काम किया है।

भारत में आसिफ के होनी की जानकारी खुद डायरेक्‍टर अली अब्‍बास ने दी है। अली ने ट्वीट कर इस बात की जानकरी दी है।

इस फिल्‍म के लिए आसिफ अपने शो को अलविदा कहेंगे या‍ नहीं इस पर से अभी कोई पर्दा नहीं उठा है।

यह भी पढ़ें:  दिशा की तो निकल पड़ी, ‘भारत’ के बाद हाथ लगा एक और बड़ा प्रोजेक्ट

‘भारत’ की स्‍टारकास्‍ट के कई नाम सामने आ चुके हैं। फिल्‍म में सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, दिशा पाटनी, तब्‍बू, सुनील ग्रोवर और आसिफ शेख हैं।

इस फिल्‍म से सलमान और प्रियंका 11 साल बाद साथ नजर आएंगे। दोनों आखिरी बार साल 2008 में ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में एक साथ नजर आए थे।

‘भारत’ 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। यह फिल्म अगले साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। भारत की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

 

 

LIVE TV