एशिया कप में भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा

एशिया कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी और रविंद्र जडेजा (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज की। एशिया कप में शुक्रवार को खेले गए सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी मात दी। टीम इंडिया सुपर-4 में अपना दूसरा मुकाबला रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। सुपर 4 लीग के पहले मैच में भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की।

एशिया कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया

रोहित शर्मा की टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदते हुए टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. भारतीय टीम को बांग्लादेश ने सिर्फ 174 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 36.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 83 रन बनाए।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी आज करेंगे ओडिशा, छत्तीसगढ़ का दौरा, देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

ये टूर्नामेंट में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है. शिखर धवन ने भी 40 रनों की पारी खेली. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ शून्य पर आउट होने वाले एम एस धोनी ने भी 33 रन बनाए।

टीम इंडिया की जीत में गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने महज 49.1 ओवरों में 173 रनों पर समेट दिया. भारतीय टीम में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

बांग्लादेश: लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

LIVE TV