जानिए… वो खास वजह जिसके चलते अश्विन और जडेजा हुए टीम से आउट

अश्विन और जडेजामुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम देने के पीछे का कारण बताया। कोहली ने पहले वनड मैच की शुरुआत से पहले शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अश्विन और जडेजा पर काम के बोझ को समझना जरूरी है और फॉर्म को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत टीम का निर्माण भी।

अश्विन और जडेजा टीम से आउट

पोन्टिंग को पछाड़ ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने कोहली

अश्विन और जडेजा को श्रीलंका दौरे, आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।

कोहली ने कहा, “हमने उन खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिन्हें देखकर हमें लगता है कि उनके अंदर इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। इसके साथ हमें प्रयोग करने की जरूरत है, ताकि हम विश्व कप में जाने से पहले अपने गेंदबाजों की अच्छी टीम बना सकें।”

कप्तान ने कहा, “इसमें हम युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं और हमारे अनुभवी गेंदबाजों के काम के बोझ को समझ भी रहे हैं। अश्विन और जडेजा ने पिछले छह से सात साल में हमारे लिए नियमित रूप से वनडे प्रारूप में मैच खेले हैं। हम नहीं चाहते हैं कि उन पर अधिक बोझ पड़े, क्योंकि इन खिलाड़ियों की जरूरत हमें टेस्ट क्रिकेट में अधिक होती है।”

मलेशिया को 2-1 से हराकर भारत ने जीता हीरो हॉकी एशिया कप का खिताब

हाल ही में आईसीसी की वनडे टीमों की रैंकिंग में भारत को दक्षिण अफ्रीका ने पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। इस बारे में कोहली ने कहा कि उनकी टीम अभी अच्छा क्रिकेट खेलने पर महत्व दे रही है न कि रैंकिंग पर।

कोहली ने इसके साथ ही इस ओर भी इशारा किया है कि दिनेश कार्तिक सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम की पारी की शुरुआत करेंगे।

LIVE TV