संयुक्त राष्ट्र ने किया म्यांमार सरकार से हिंसा की घटनाओं को रोकने का आग्रह

सैन्य हिंसासंयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने म्यांमार के राखाइन राज्य में हो रही अत्यधिक सैन्य हिंसा खत्म करने की अपील की है। परिषद के बयान के हवाले से कहा गया, “सुरक्षा परिषद ने म्यांमार की सरकार से नागरिक प्रशासन की बहाली व कानून के शासन को लागू करने के साथ ही मानवाधिकारों का सम्मान करते हुए नस्लीय, धर्म या नागरिकता की स्थिति की परवाह किए बिना महिलाओं, बच्चों, कमजोर समूहों और लोगों के मानव अधिकारों के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया।”

लीबिया में युद्ध अपराधों के खिलाफ कार्रवाई हो : अल्जीरिया

परिषद ने म्यांमार सरकार से यौन हिंसा की घटनाओं को रोकने और उस पर प्रतिक्रिया देने के लिए कदम उठाने की भी बात कही।

सभी शरणार्थियों की स्वैच्छिक, सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से वापसी के लिए बांग्लादेशी सरकार और संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने का आग्रह करते हुए परिषद ने म्यांमार सरकार से सभी आंतरिक विस्थापित व्यक्तियों की स्वैच्छिक वापसी में भी तेजी लाने के लिए कहा।

लीबिया के सबसे बड़े तेल क्षेत्र पर हमला, स्टाफ भी हुआ घायल  

म्यांमार में 25 अगस्त को अराकन रोहिंग्या सॉल्वेशन आर्मी (एआरएसए) के विद्रोहियों ने पुलिस चौकियों पर हमला किया, जिसमें 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। इसके बाद शुरू हुई सैन्य कार्रवाई से रोहिंग्या समुदाय ने पलायन करना शुरू कर दिया।

देखें वीडियो :-

LIVE TV