‘सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा, चुनाव में नहीं काम आएगा कोई हथकंडा’

बेंगलुरु भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ ‘लोगों में गुस्सा’ साफ दिख रहा है, इसलिए कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा अपनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘सभी विकास परियोजनाएं बेंगलुरु की यातायात की तरह थम गई हैं क्योंकि प्रदेश सरकार ने जनता को उसका हक नहीं दिया।’

सिद्धारमैया सरकार

शाह ने कहा, “कांग्रेस इतनी हताश हो गई है कि वह अनुचित तरीके अपना रही है। वह किसी भी हथकंडे का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती है।” भाजपा प्रमुख का आरोप है कि बेंगलुरु के राजाराजेश्वर नगर में पुलिस द्वारा बरामद किए गए फर्जी मतदाता पहचान पत्र के पीछे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हाथ है।

यह भी पढ़ें:- यूं ही नहीं दमकता ताजमहल, ‘दुश्मन’ की मिट्टी से आता है निखार

उन्होंने कहा, “कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है। लेकिन, जिनके पास फर्जी पहचान पत्र हैं उनको मेरी सलाह कि वे कांग्रेस के झांसे में न आएं।” शाह ने कहा कि पूरे प्रदेश में 50,000 किलोमीटर की उनकी यात्रा के दौरान उन्होंने पाया कि जनता सिद्धारमैया सरकार से नाराज है।

उन्होंने कहा, “कर्नाटक में पिछले पांच साल में 3,500 किसानों ने आत्महत्या की है। प्रदेश में किसानों की खुदकुशी की घटनाएं 173 फीसदी बढ़ गई हैं। बेंगलुरु की यातायात की तरह सभी विकास परियोजनाएं थम गई हैं।”

यह भी पढ़ें:-‘मोदी मुद्दों से भटका रहे हैं, कर्नाटक को देने के लिए उनके पास कुछ नहीं’

शाह का दावा है कि एक तरफ लोगों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के प्रति गुस्सा है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का लगाव बढ़ा है और वे मोदी को पसंद करते हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV