एक ऐसा ऐप जो खा जाएगा टीवी!

आजकल तो जैसे मीडिया कंटेंट परोसने वाले प्लेटफॉर्म्स की तो बाढ़ सी आयी हुई है। इन सबमें कुछ प्रमुख नाम हैं  जैसे नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम, यूट्यूब आदि। जैसे पहले ज़माने में इंटरटेनमेंट का साधन रेडियो था ,फिर उसकी जगह टीवी ने ले ली। लेकिन आजकल इंटरनेट ने सब कुछ बदल कर रख दिया है अब मीडिया कंटेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ने एक नयी क्रांति ला दी है।

Net Flix

अब बात करते हैं कि कैसे नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफार्म, आजकल के समय में मीडिया कंटेंट शेयरिंग में अपना सिक्का जमाते नजर आ रहे हैं। अभी हम टीवी पर जब कोई फिल्म देखते हैं तो हमें वही फिल्म देखनी पड़ती है उसमें हम अपनी मर्जी से बदलाव नहीं कर सकते और फिल्म के बीच में विज्ञापन भी देखने पड़ते है, पर अब ऐसा नहीं है l नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफार्म में हम अपनी मर्जी की फिल्म बिना विज्ञापन के देख पाते हैं। ये अलग बात है कि इसके लिए हमें कुछ शुल्क जरूर देना होता है जो सब्सक्रिप्शन के रूप में लिया जाता है।

क्या है नेटफ्लिक्स ?

नेटफ्लिक्स एक मीडिया कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जहां मीडिया कंटेंट को इंटरनेट की मदद से प्रसारित किया जाता है। नेटफ्लिक्स की शुरुआत 1997 को मार्क रैंडोल्फ और रीड हसटिंग्स के द्वारा स्कॉट वेली, केलिफोर्निया में हुई थी। पहले कंपनी मीडिया कंटेंट को DVD के माध्यम से लोगों तक पहुंचाती थी लेकिन बाद में कंपनी ने इंटरनेट के माध्यम से कंटेंट प्रसारित करना शुरू किया ।

आज दूसरे मीडिया कंटेंट प्लेटफार्म के अलावा नेटफ्लिक्स ने खुद का मीडिया कंटेंट बनाना भी शुरू किया है , जिसे उसने ‘Sacred Games’ नाम दिया है। अधिकतर मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के पास मीडिया कंटेंट के लिए दो ही तरीके होते हैं कि या तो वो कंटेंट खरीदें या खुद का कंटेंट बनायें।

नेटफ्लिक्स चलाने के लिए क्या है जरूरी ?

नेटफ्लिक्स को चलाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास होना चाहिए इंटरनेट, उसके बाद एक स्क्रीन फिर चाहे वो मोबाइल हो ,लैपटॉप हो या फिर टैबलेट या आपका स्मार्ट टीवी। इन पर आप नेटफ्लिक्स का आनंद ले सकते हैं।

LIVE TV