अमित शाह ने कॉमन सिविल कोड लाने का दिया संकेत, UK में पायलट प्रोजेक्ट होगा लागू

दिलीप कुमार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने कॉमन सिविल कोड लागू करने की बात कही। केंद्रीय मंत्री शनिवार को बीजेपी कार्यालय में कोर कमेटी के द्वारा आयोजित बैठक में हिस्सा लेकर सदस्यों को संबोधित भी किया।

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि CAA, राममंदिर, अनुच्छेद 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दों के फैसले हो गए हैं। अब बारी कॉमन सिविल कोड की है।

इसके साथ उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जा रहा है। इस कानून को पूरे देश में लागू करने के लिए ड्राफ्ट भी तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने सदस्यों को सांत्वना देते हुए कहा कि जो कुछ बचा है, सब ठीक कर देंगे। आप लोग ऐसा कुछ मत करिएगा जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचे। गौरतलब है कि अमित शाह ने कॉमन सिविल कोड पर चर्चा करने से पहले वरिष्ठ नेताओं से पूछा क्या देश में सब ठीक हो गया? इसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा करना शुरू किया।

अमित शाह ने खुलासा करते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष हो जाएंगे, लेकिन असहज होने कोई जरूरत नहीं है। अभी कांग्रेस और नीचे जाएगी, जिस वजह से कोई चुनौती नहीं है।

बता दें कि कोर कमेटी के द्वारा आयोजित इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज चौहान के साथ तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। वहीं बैठक संपन्न होने के बाद अमित शाह सीमा सुरक्षा बल के विमान से वापस दिल्ली लौटे। उनके साथ ज्योतिरा दित्या सिंधिया और सांसद राकेश सिंह भी गए।

LIVE TV