American alliance ने सीरिया में मस्जिदों के अंदर आईएस ठिकानों को बनाया निशाना, मारा गया ये आतंकी

वाशिंगटन। अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो कमांड सेंटरों पर हमले किए, जिन्हें अबु कमाल इलाके की दो मस्जिदों के अंदर संचालित किया जा रहा था। यह आईएस के खिलाफ अबु कमाल जिले में एक सप्ताह में दूसरा हमला है।

American alliance

गठबंधन की ओर से सोमवार को बताया गया कि अल-सुसाह कस्बे में 18 अक्टूबर को किए गए हमले में 12 आईएस लड़ाके मारे गए थे।

विवादों में फिर घिरे बॉलीवुड अभिनेता ‘एजाज खान’, जानिए क्या है पूरा मामला

बयान के अनुसार, “कमांड सेंटर एक मस्जिद में बनाया गया था, जहां से गठबंधन सैनिकों और उनके स्थानीय सीरियाई सहयोगियों पर बार-बार योजनाबद्ध और सक्रिय रूप से लगातार हमले हो रहे थे।”

इसी कस्बे में सोमवार को दूसरी बार हमला किया गया। सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्स के सहयोगियों के खिलाफ हमले करने के लिए आईएस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कई इमारतों को नष्ट कर दिया गया है।

रंगे हाथों पकड़े गए प्रधानमंत्री द्वारा चुने गए सीबीआई अधिकारी : येचुरी

पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने मीडिया से कहा, “वे गंदे हैं, क्रूर हैं और धोखेबाज हैं और उन्हें निश्चित रूप से नागरिकों को जोखिम में डालने में कोई समस्या नहीं है।”

LIVE TV