AMERICA चाहता है पाक बने मजबूत! अब थर्मल वेपन साइट देने का विचार
भारत के विरोध के बावजूद अमरीका ने पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू जेट विमान और 9 एएच-1जेड वाइपर युद्धक हेलीकॉप्टर मुहैया कराए थे और अब आेबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को अत्याधुनिक थर्मल वेपन साइट देने का विचार किया है।
मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक इसके लिए पेंटागन ने रेथियॉन के साथ मंगलवार को एक करोड़ 70 लाख डॉलर का अनुबंध किया ।
थर्मल वेपन साइट की ताकत
-थर्मल वेपन साइट धुंध, धूल, कोहरे और अन्य बाधाओं के बावजूद लंबी दूरी पर स्थित लक्ष्य का पता लगाकर उसे साध सकती है।
-सेना की लक्ष्य साधने और निगरानी करने क्षमता में सुधार होता है।
-इस काम की 30 अक्तूबर, 2017 तक पूरा होने की उम्मीद है ।