अमेजॉन लाया डिलेवरी की नई तरकीब, अब घर में घुसकर पहुंचाएगा आपका सामान

अमेजॉननई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन ने अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। इस नए तरीके से अमेजॉन आपकी गैरमौजूदगी में भी आपके घर के अंदर तक सामान पहुंचाएगा। इस नई सर्विस का नाम Amazon Key रखा गया है जिससे आपको सिक्योर सर्विस दी जाएगी।

दरअसल इस प्राइम सर्विस के तहत कस्टमर के घर में स्मार्ट सिक्योरिटी कीज के जरिए घर के लॉक को खोला जाएगा। इसके लिए आपकी इजाजत भी ली जाएगी और अगर आप इस सर्विस के लिए हां करते है तो आप इसे आराम से मॉनिटर कर पाएंगे।

आपका सामान जब आपके ऐड्रेस पर पहुंचेगा तो आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगी जिसे आप उसे लाइव देख सकेंगे। लेकिन यह सारी प्रक्रिया तभी की जाएगी जब आप इसके लिए पर्मिशन देंगे।

प्रिया मेहरा की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

इस सर्विस के लिए खास इक्विप्मेंट की जरूरत होती है जो इंटरनेट कनेक्टेड क्लाउड कैम और स्मार्ट लॉक से जुड़ा होता है। इसके साथ ही कंपनी का यह दावा है कि यह सर्विस इतनी सिक्योर और स्मार्ट है कि इससे आपके ऐड्रेस तक वहीं पहुंच पाएगा जिसे अमेजॉन ने आपका सामान डिलिवर करने के लिए भेजा है।

कच्चे तेल की कीमत 56.79 डॉलर प्रति बैरल

बता दें कि अमेजॉन की यह सर्विस लेने के लिए आपको प्राइम मेंबर होना होगा। इसके साथ ही आपको एक कैमरा और वाईफाई कनेक्टेड लॉक खरीदना होगा जिसके लिए अमेजॉन ने सिएटल बेस्ड कंपनी को चुना गया है जो कि 250 डॉलर का है। इसको खरीदने के बाद आपको इसे अपने घर में लगाना होगा फिर अगर आप घर पर नहीं हैं तो भी अमेजॉन घर में घुसकर आपका सामान डिलिवर कर देगा। अमेजॉन यह सर्विस अमेरिका के 37 शहरों में 8 नवंबर को शुरू करेगा।

LIVE TV