
(कोमल)
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को खोला जा रहा है । देश में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus)के मामलों में कमी आ रही है। ऐसे मे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)में भी कोविड का ग्राफ नीचे गिरा है। इसी को देखते हुए राज्य ने 14 फरवरी से नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को खोलने (School Reopen)का ऐलान कर दिया गया है। आपको बताते की प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।

नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों को भी खोला जा रहा है अब सभी बच्चों की ऑफलाइन मोड की पढ़ाई एक बार फिर शुरू हो जाएगी। अवनीश अवस्थी… ने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल के साथ सोमवार से सभी स्कूल खोले जाएंगे। अभी तक ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी, लेकिन अब कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए भौतिक रूप से कक्षाएं शुरू की जाएंगी साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी होगी।

कक्षाओं के संचालन के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए है …
कक्षाओं की क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा
किसी भी तरह की जानकारी के लिए स्कूल के मुख्य द्वार पर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी
सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा
स्कूल परिसर में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई की भी पुख्ता व्यवस्था की जाएग