अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यूपी में लिखा जा रहा है अपराधनामा

दिलीप कुमार

उत्तर प्रेदेश में जब से योगी ने दोबारा सत्ता संभाला है, तब से अखिलेश यादव बेहद आक्रामक दिख रहे हैं। उनकी नजरें प्रदेश की हर उन ख़बरों पर है, जिससे ज्यादातर टीवी मीडिया बचती दिखाई देती है। पिछले दिनों अखिलेश यादव ने बलिया के एक वायरल वीडियो को लेकर निशाना साधा था।

इस कड़ी में गुरूवार यानी आज एक बार फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी अपराध का बोलबाला होने का आरोप लगाया है।

अखिलेश यादव ने अखबार के हवाले से ट्वीट करते हुए कहा कि “भाजपा 2.0 के राज में भी यूपी डूबा अपराध में” उन्होंने आज के ट्वीट को टाइटल यानी उपनाम देते हुए लिखा कि “आज का अपराधनामा”। इसके साथा ही उन्होंने प्रमाण के तौर उस अखबार के पेज को भी टैग किया है, जिस घटना को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है।

अखिलेश ने बदायूं में पुलिस थाने के सामने एक व्यापारी की हत्या किये जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट को ट्विटर पर अपने इस संदेश के साथ साझा करते हुए प्रदेश में अपराध बढ़ने पर चिंता जाहिर की है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों बदायूं में एक गल्ला व्यापारी की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया, जिसे पुलिस आत्महत्या बता रही है। इसमें सूदखोरों द्वारा व्यापारी से वसूली किये जाने के दौरान रकम न चुकाने पर पुलिस थाने के सामने ही उसकी हत्या कर दी गयी।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव के द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद बदायूं पुलिस उनके ट्वीट की प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि थाना अलापुर क्षेत्रान्तार्गत जय मां दुर्गा पाइप & पेंट स्टोर दुकान के सामने सुमित गुप्ता ने स्वयं को गोली मार ली है, जिनको तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया है।

अखिलेश के द्वारा ट्वीटर लगाए आरोप के बाद बदायूं पुलिस जिस तरह से सफाई दे रही है, इससे पुलिस पर कहीं न कहीं संदेह बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है कि नेता प्रतिपक्ष और मीडिया रिपोर्ट के द्वारा लगाए गए आरोप सही है या फिर पुलिस का बयान।

LIVE TV