Lakhimpur Kheri: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा लोकतंत्र को कुचला जा रहा

लखीमपुर खीरी की घटना के बाद सभी विपक्षी दल आशीष मिश्रा के गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठा रहे हैं लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई जिससे विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग भी कर रहा हैं।

कुछ दिन पहले केंद्र गृहमंत्री के बेटे ने किसानों पर कार चढ़ाकर रौंदते हुए निकाली थी। जिसमें कई किसानों की मौत हो गई थी, जिसके बाद आशीष को गिरफ्तार करने की मांग उठी थी। लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। वहीं पुलिस ने आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था लेंकिन वह पूछताछ के लिए नहीं आया।

आशीष के वकिल ने आज बताया कि स्वास्थ ठीक ना होने के वजह से नहीं आ पाएं लेकिन आज वह पुलिस की पूछताछ के लिए आएगे। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी पार ऩिशाना साधा हैं उन्होंने कहा कि UP सरकार आशीष को बचाना चाहती हैं। वीडियों में साफ दिख रहा हैं कि आशीष कार से निकाल कर भाग रहा हैं। जिसने भी वीडियो को देखा वह निदां कर रहा हैं। सबने सब कुछ देखा है लेकिन आरोपियों कि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई हैं यूपी सरकार आरोपियों को बचाना चाहती हैं। जनता सब देख रही हैं आने वाले समय में यूपी से भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा।

वहीं इससे पहले अखिलेश मारे गए किसानों के परिवार से मिले और साहनूभति प्रकट की उन्होंने कहा की सरकार को सब पता हैं लेकिन कुछ नहीं कर रहीं हैं वहीं पुलिस भी हाथ पर हाथ दरे रखी हैं। पुलिस ने सारी वीडियों भी देखी हैं और लोगों का बयान भी ले चुकी हैं फिर भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। आगे उन्होंन कहा कि ये लोकतंत्र को कुचलने वाली पार्टी हैं।

LIVE TV