अखिलेश यादव ने मनाया खजांची का जन्मदिन, नोटबंदी को लेकर कही ये बात..
लखनऊ में अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में खजांची का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर सरकार पर निशाना साधते हुई कहा कि नोटबंदी ने स्लो पॉइजन की तरह काम किया
राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में यहाँ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खजांची का 8वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने भाजपा को निशाने पर लिया और जमककर निशाना साधा । अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी के किसी भी दावे को सरकार आज तक पूरा नहीं कर पाई है । नोटबंदी केवल दिखावटी बनकर रह गई। एक स्लो पॉइजन की तरह इसने किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार सभी को अपनी गिरफ्त में लिया और इससे निकलने तक को नहीं दिया।
इतना ही नहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि खजांची जितना बड़ा होता जा रहा है, उतना ही बड़ा नोट बंदी की नाकामी लगातार सामने आ रही है. सीएम योगी के बयानों को लेकर अखिलेश ने कहा कि अब सीएम योगी भाषा बदल गई है. मन की कुटीलता ही वचन की कटुता बनती है. जिन्होंने अपने ऊपर से मुकदमे हटाए हों वो जितना कम बोलेंगे उतनी उनकी सचाई छिपी रहेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि जीएसटी ने लोगों का भारी नुकसान किया, और व्यापारियों का भी नुक्सान किया , इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा की भाजपा को याद दिलाने के लिए ही हम तबसे हर साल खजांची का जन्मदिन मनाते हैं, बैंक में ही इसका जन्म हुआ था। इसके बाद अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि हमारे यहां मौनी और मुनि की परंपरा है, जो जितना जानी वो उतना चुप होता है। जिनका काम सरकार चलाना है, वो आये दिन बुलडोजर चला रहे हैं। इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने भी इनपर जुर्माना लगाया है। उत्तर प्रदेश में शक्ति और सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है जिसे जनता देख रही है।