‘वीकेंड का वार’ पर घरवालों के साथ ‘अय्यारों’ ने की जमकर मस्‍ती

 अय्यारी की टीममुंबई| नीरज पांडे की फिल्म ‘अय्यारी’ अब रिलीज से महज कुछ ही दिनों की दूरी पर है। ऐसे में फिल्म के प्रचार के लिए अय्यारी की टीम ने बीते दिन सलमान खान के ‘बिग बॉस-11’ के सेट का दौरा किया। फिल्म में गुरु-शिष्य की भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी यहां मेजबान सलमान खान के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आए।

यह तिकड़ी तस्वीर मे साथ नजर आ रही थी, जिसने दर्शकों को अब और भी ज्यादा उत्साहित कर दिया है। यह एपिसोड रविवार को प्रसारित किया जाएगा।

अय्यारी दो मजबूत दिमाग वाले फौजी अधिकारियों के आसपास घूमती है, जो पूरी तरह से अलग विचार रखते हैं। फिर भी अपने तरीके से वे बिल्कुल सही हैं। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को सेना अधिकारी के रूप में मनोज बाजपेयी के साथ एक गुरु-शिष्य के बंधन को साझा करते हुए दिखाया गया है।

नीरज पांडे दमदार कलाकारों के साथ पावर पैक कहानी प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं। गुरु-शिष्य के रूप में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा अभिनीत, अय्यारी में अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, राकुल प्रीत सिंह, कुमुद मिश्रा, पूजा चोपड़ा, आदिल हुसैन और विक्रम गोखले प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: रानी को सलमान की शादी नहीं बच्चे देखने हैं

‘अय्यारी’ का ट्रेलर हर किसी को खूब पसंद आ रहा है। जासूसी थ्रिलर फिल्मों के लिए चर्चित नीरज पांडे अय्यारी के जरिये इस गणतंत्र दिवस सबका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

नीरज पांडे की फिल्म ‘अय्यारी’ प्लान सी स्टूडियोज और जयंतलाल गड़ा (पेन) द्वारा प्रस्तुत है। यह फिल्म 26 जनवरी, 2018 को देशभर के सिनमाघरों में रिलीज होगी।

LIVE TV