लाल साड़ी में ‘लाल बाग चा राजा’ के दर्शन करने पहुंची बच्चन बहू, देखें तस्वीरें

लालमुंबई। बॉलीवुड इस वक्त ‘गणपति बप्पा’ की सेवा में लगा हुआ है। वहीं बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी ‘लाल बाद चा राजा’ के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचीं। ऐश्वर्या राय इस दौरान बप्पा के चरणों में शीष झुकाते हुए नजर आईं। ऐश्वर्या ने इस दौरान लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थीं।

ऐश्वर्या की सिंपल लाल रंग की साड़ी में गोल्डन बॉर्डर लगा हुआ था। यह रंग ऐश्वर्या पर काफी फब रहा था। वहीं सिंपल मेकअप के साथ ऐश्वर्या ने अपने बालों का बन बनाया हुआ था वहीं उन्होंने अपने जूड़े में गजरा भी लगाया हुआ था। लाल बिंदी और गोल्ड के टॉप्स उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं तस्वीरों में देखिए।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी को भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, अब यूपी के सबसे भ्रष्ट विभाग पर नजर रखेगा ड्रोन

बता दें , जल्द ही ऐश्वर्या फिल्म फैनी खान में नजर आएंगी। बहुत सारी रिपोर्ट्स के बाद अब यह फाइनली कंफर्म हो गया है कि आर माधवन ऐश्वर्या राय बच्चन की फैनी खान का हिस्सा होंगे। माधवन का नाम जुड़ने से कंफर्म हो गया है कि इस फिल्म में तीन बड़े स्टार होंगे। यह पहली बार होगा जब तीनों स्टार साथ में काम करेंगे।

https://www.instagram.com/p/BYpVb24Bsa7/

https://www.instagram.com/p/BYoLk9-AxfC/?taken-by=aishwarya_raifan

https://www.instagram.com/p/BYpYQGqgufB/?taken-by=aishwarya_bornnov1

https://www.instagram.com/p/BYpOFOgAM40/?taken-by=aishwarya_bornnov1

 

LIVE TV