टाटा की होगी एयर इंडिया,लग सकती है अंतिम मुहर

कुछ दिनों पहले एयर इंडिया को लेकर खबर आई थी जिसमें बताया जा रहा था कि भारत सरकार एयर इंडिया को टाटा के हाथो में सौंप सकती हैं लेकिन टाटा ने इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं की थी। वहीं खबर आ रही हैं कि आज इस पर फैसला आ सकता हैं।

टाटा को लेकर खबर आ रही थी कि एयर इंडिया को टाटा के हाथों  सौप दिया गया हैं  लेकिन टाटा ने इसकी अधिकारी पुष्टि  नहीं की थी। भारत सरकार इस पर आज फैसला लेगी। खबरों के मुताबिक शाम 4 बजे एक कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषण करेगी।

बता दें कि एयर इंडिया के लिए टाटा और स्पाइसजेट ने बोली लगाई थी जिसमें ये बताया जा रहा था कि टाटा ने बाजी मार ली हैं। लेकिन इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हुई थी। आज शाम 4 बजे एयर इंडिया किसके हाथों में सोपी जाएगी, इसका फैसला आज हो जाएगा। वहीं एक रिर्पोट में कहा गया था  कि एयर इंडिया को सरकार की तरफ से बनाए गए पैनल ने टाटा ग्रुप को चुना हैं और दिसंबर तक एयर इंडिया को टाटा के हाथों सौंप दिया जाएगा। बता दें की एयर इंडिया के लिए टाटा और  स्पाइसजेट के अजय सिंह  ने बोली लगाई थी जिसमें बताया जा रहा था कि भारत सरकार टाटा को एयर इंडिया का मलिकाना हक दे सकती हैं।

एयर इंडिया को निजीकरण करने की जब से खबर आई थी तब से ये बात भी सामने आने लगी की एयर इंडिया पहले टाटा की ही थी। दरअसल JRD TATA ने एयर इंडिया की स्थापना 1932 में की थी। उस समय की सरकार ने दूसरे विश्व युध्द के वक्त एयर इंडिया की सेवाओं को रोक दी थी। जिसके बाद 29 जुलाई 1946 को फिर से एयर इंडिया की सेवाएं बहाल हुई तो इसका नाम टाटा एयरलाइंस से बदल कर एयर इंडिया रखा दिया गया था।

LIVE TV