तीन तलाक बिल और राममंदिर पर चर्चा करेगा AIMPLB, दो जगहों पर होगी बैठक

रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ। मुसलमानों के मसले मसाइल को लेकर एक बार फिर बड़े पैमाने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 30 जून से एक जुलाई तक हैदराबाद में और 15 जुलाई को लखनऊ के नदवा मदरसे में बोर्ड की मीटिंग रखी है जिसमे तीन तलाक बिल से लेकर राममंदिर जैसे अहम मुद्दों पर बात की जाएगी।

plb

30 जून से लेकर 1 जुलाई तक दो दिवसीय हैदराबाद में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अहम बैठक में महिला मुस्लिम विंग में मुस्लिम महिलाओं के भी कई अहम  मुद्दों पर वर्क शॉप होगी जिसकी अध्यक्षता अस्मा ज़हरा करेंगी जो 15 जुलाई को होने वाली लखनऊ बैठक में बोर्ड को रिपोर्ट पेश करेंगी।

यह भी पढ़े: सीएम योगी के टोपी न पहनने पर गरमाई सियासत, आरएसएस प्रचारक ने मौलानाओं को दे डाली अलग ही सलाह

लखनऊ के नदवातुल उलेमा कॉलेज में 15 जुलाई को होने वाली अहम बैठक में बोर्ड के तमाम संचालक सदस्य के साथ बोर्ड से जुड़ी तमाम संस्थाएं भी अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी।जिसमें मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से संबंधित कई अहम बातो पर बातचीत होगी जिसमे राम मंदिर और तीन तलाक बिल पर भी गुफ़्तगू होगी।

हालांकि इस बार माना जा रहा है की अपनी बीमारी के चलते मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष और शिया आलिम मौलाना कल्बे सादिक़ इस अहम मीटिंग में शरीक नहीं हो सकेंगे।

LIVE TV