AIMIM के पूर्व विधायक वारिस पठान के भड़काऊ बयान पर जावेद अख्तर ने कहा-तुम किसके नौकर हो…

नागरिकत संशोधन अधिनियम को लेकर देश में चल रहे आंदोलन पर हर कोई अपनी राय और बयान दे रहा है. ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पूर्व विधायक वारिस पठान ने एक विवादित बयान दे दिया है. इस बेतुके बयान पर बॉलीवुड की हस्तियां और बड़े-बड़े नेता और उनकी पार्टियां नाराज़गी जता रहे हैं. इस मामले में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने वारिस पठान को फटकार लगाई.

javed akhtar

कोल्हापुर के एक कार्यक्रम के दौरान जावेद अख्तर ने वारिस पठान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने वारिस पठान को मुस्लिम लीग की मानसिकता वाला बताया. जावेद अख्तर ने कहा, आजादी के बाद भी देश में मुस्लिम लीग की मानसिकता पूरी तरह नहीं गई थी और इसका उदाहरण वारिस पठान जैसे लोग हैं. तुम किसके नौकर हो… तुम्हें 15 करोड़ मुसलमानों का ठेका किसने दिया है?’

मशहूर सिंगर मीका सिंह की मैनेजर ने की आत्महत्या, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

क्या कहा था वारिस पठान
वारिस पठान ने कहा था, ‘वे कहते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को सामने रखा है, अभी तो केवल शेरनियां बाहर आई हैं और आप पसीना-पसीना होने लगे हैं। तब क्या होगा जब हम सभी साथ आ जाएंगे। 15 करोड़ हैं लेकिन सौ पर भी भारी हैं, ये याद रखना।’ पठान ने ये बयान असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में ही दिया।

राहुल महाजन ने दिया था जवाब
राहुल महाजन ने ट्विटर पर लिखा, ‘ये कौन है वारिस पठान? जिस गली, जिस नुक्कड़ में बोले आऊंगा, अकेला आऊंगा, और बताऊंगा कि शेर कौन है और गीदड़ कौन। जब तक ऐसे दो कौड़ी के नेता किसी समाज का नेतृत्व करेंगे, समाज प्रगतिशील बन ही नहीं पाएगा।’

स्वरा भास्कर ने भी लताड़ा
वारिस पठान के इस बयान स्वरा भास्कर ने कहा कि, ‘बैठ जाओ चचा, अगर आप कुछ फायदेमंद नहीं कह सकते हैं तो कुछ भी मत बोलो। बकवास, गैर जिम्मेदार और बेहद निंदनीय बयान। ऐसे बयान केवल आंदोलन को नुकसान ही पहुंचाएंगे।’

LIVE TV