AIIMS दिल्ली करेगा फील्ड ऑफिसर्स की भर्ती,12वीं पास उम्मीदवार करें आवेदन

नई दिल्ली । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में बंपर वैकेंसी निकली है। स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को इससे शानदार मौका नहीं मिलेगा। एम्स दिल्ली ने फील्ड वर्कर के 8 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस वैकेंसी के लिए किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों पर 31 जुलाई तक अपना सीवी भेज सकते हैं।

aiims-

नीचे जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया-

पद का विवरण:

फील्ड वर्कर शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही फील्ड में एक साल का अनुभव भी होना चाहिए। आयु सीमा: आवेदन की अधिकतम आयु 30 वर्ष है। आवेदन शुल्क: सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

यह भी पढ़ें:UGC के स्थान पर नया आयोग स्वायत्त होगा : जावड़ेकर

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को 18,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

आवेदन की आखिरी तारीख: 31 जुलाई, 2018

कैसे करें आवेदन – जो उम्मीदवार फील्ड वर्कर के पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं वो AIIMS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सम्पूर्ण जानकारी पा सकते हैं।

यह भी देखें :-

LIVE TV