AIIMS चीफ का दावा, अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो आ सकती है कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर

AIIMS के चीफ रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी दी है अगर लोग जरूरी एहतियात नहीं बरतते हैं और जल्द वैक्सीनेट नहीं होते हैं तो कोरोना की दूसरी लहर आ जाएगी।

रविवार को चेतावनी देते हुए देश के प्रतिष्ठित अस्पताल AIIMS के चीफ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अगर लोग कोविड को ध्यान में रखकर जरूरी एहतियात नहीं बरतते हैं और जल्द ही लोगों को वैक्सीनेट नहीं किया जाता है तो कोरोना की दूसरी लहर को पहली लहर जितना खतरनाक बनने से कुछ नहीं रोक सकता। उनका मानना है कि हाल ही में कोरोना के बढ़े मामलों के पीछे लोगों को बचाव के कदम न उठाने और देश में म्यूटेंट वायरस की मौजूदगी होने की वजह से हो सकता है। अगर मास्क पहनने जैसे बचाव के कदम और तेजी से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के कदम नहीं उठाए गए तो मामले और तेजी से बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा कि, “दूसरा कारण यह भी है कि हम टेस्टिंग, ट्रैकिंग और आइसोलेशन में भी उनती गंभीरता नहीं दिखा रहे, जितनी छह महीने पहले दिखा रहे थे। तीसरा कारण यह है कि वायरस खुद भी म्यूटेट हो रहा है और इसके कुछ वेरिएंट्स पहले से ज्यादा संक्रामक हैं।”

भारत मैं अगर तेज़ी से फैलते कोरोना की बात करें तो रविवार की सुबह तक उसके पिछले 24 घंटों में चार महीनों बाद 43,846 नए मामले सामने आए चुके हैं। बढ़ते मामलों के चलते पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कई जगहों पर लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू और इसके साथ कुछ दूसरे प्रतिबंध लगाए गए हैं।

LIVE TV