‘खेला होबे’ के बाद अब आया ‘मुँह के बल BJP गिरिहें, खदेड़ा होइबे’ जानें क्या है पूरा मामला
इस साल के शुरुआत में हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) के चुनावों में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ‘खेला होबे’ का स्लोगन दिया था। अब शुक्रवार (26 नवंबर) को समाजवादी पार्टी ने भी अपना नया चुनावी गाना रिलीज़ किया है, जिसके बोल हैं “मुंह के बल बीजेपी गिरिहें, खदेड़ा होइबे..”। यह गाना जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है।
इस गाने के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने संभावित चुनावों में जीत का दावा करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना भी साधा है। गाने में यह भी दावा किया गया है कि, समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर UP में खुशियों का मेला होगा। इस गाने में अवधी और भोजपुरी के शब्दों का किया गया है और ‘मेला होइबे…, खडेड़ा होइबे…खेला होइबे…’ जैसे शब्दों का भी प्रयोग किया गया है।
इससे पहले भोजपुरी गायक और नेता निरहुआ ने भी UP चुनाव को देखते हुए भाजपा के समर्धन में एक गाना गाया था। इस गाने की लाइनें हैं, ‘चाहे जोर लगा लो…चाहे जितना शोर मचा लो, आएंगे फिर योगी ही…’। यह गाना भाजपा की लगभग हर चुनाव रैलियों में गूँज रहा है। इस गाने के ज़रिए योगी के विकास कार्यों के बारे में बता कर वोटरों को रिझाने की कोशिश की गई है।