विदेशी के बाद अब घरेलू उद्योग जगत को साधेगी टीम योगी, मुंबई समेत इन बड़े शहरों में होगा रोड शो

दुनिया के 16 देशों से 7 लाख 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश जुटाने के बाद अब ‘टीम योगी’ का फोकस घरेलू निवेशकों की ओर है। विदेशी दौरों के बाद अब घरेलू निवेशकों को साधने उत्तर प्रदेश के मंत्रियों का समूह देश के 7 बड़े शहरों में रोड शो करने जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मुंबई में बड़े उद्योग समूहों से भेंट कर उन्हें यूपी में निवेश का आमंत्रण देंगे, जबकि अन्य 6 शहरों के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर घरेलू रोड शो के लिए नई टीम गठित की गई है, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों के अलावा स्वतंत्र प्रभार (राज्य मंत्री) और राज्य मंत्री शामिल किए गए हैं। मंत्रियों के सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का दल इन दौरों पर साथ होगा।

5 जनवरी को मुंबई रोड शो में मुख्यमंत्री योगी भाग लेंगे, यहां टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिन्द्रा, गोदरेज, आदित्य बिरला समूह, बॉम्बे डाइंग, ब्रिटानिया, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और एशियन पेंट्स समूह के अलावा बैंकिग सेक्टर और फिल्म जगत की हस्तियों से मुख्यमंत्री की भेंट संभावित है, जबकि अन्य दौरों में, अडानी ग्रुप, हिताची, हीरानंदानी ग्रुप, नेस्ले, कोकाकोला, मारुति सुजुकी, अशोका लेलैंड, गोयनका ग्रुप, ओसवाल इंडस्ट्रीज आदि बड़े औद्योगिक समूहों, कंपनियों से वार्ता हो सकती है।

LIVE TV