
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादला किया जा रहा है, राज्य सरकार द्वारा मंगलवार रात जारी नोटिस में अब फिर से छह आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस तबादले के बाद राज्य के चार मंडलों के कमिश्नर बदले गए हैं, बीते पांच दिनों में तीसरी बार राज्य में अधिकारियों का तबादला हुआ है।

उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात जारी नोटिस के बाद छह आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है,तबादलो के बाद गौरव दयाल को अयोध्या मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले उनके पास अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर पद की जिम्मेदारी थी। जबकि नवदीप रिणवा को अलीगढ़ मंडल का कमिश्नर बनाया गया है, पहले उनके पास अयोध्या मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी थी।

इन दो जिलों के कमिश्नर भी बदले
शासन द्वारा जारी नोटिस में योगेश्वर राम मिश्रा को बस्ती मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली है, इससे पहले वे विंध्याचल मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा मुथुकुमारस्वामी को विंध्याचल मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है, इससे पहले उनके पास यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन प्रबंध निदेशक का पद था।
इसके बाद आईएएस अफसर जगदीश को यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है, उनके पास पहले यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन में ही अपर प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी थी। जबकि अखंड प्रताप सिंह को यूपी शासन के गृह विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है, इससे पहले वे कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे।