यूपी में जारी प्रशासनिक फेरबदल, 4 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला

उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों का दौर अब भी जारी है, शासन द्वारा आज चार आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। पीसीएस अफसर रेखा एस चौहान को केजीएमयू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले में केवल शीर्ष स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस तबादले के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने आबकारी विभाग (Excise Department) में विशेष सचिव के तौर पर रवींद्र कुमार को नियुक्त किया है।

इन पीसीएस अफसरों के हुए तबादले
पीसीएस अफसर सुनील कुमार सिंह को विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग नियुक्त किया गया है। रेखा एस चौहान को रजिस्ट्रार, केजीएमयू नियुक्त किया गया है।डॉ. अलका वर्मा को विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग बनाया गया है। इसी तरह अभिषेक पाठक को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ बनाया गया है।

जबकि शासन ने प्रशासनिक सुधार विभाग में विषेश सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे धीरेंद्र सिंह सचान को स्वास्थ्य कल्याण और परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव के पद पर ट्रांसफर किया है। वहीं आशुतोष कुमार द्विवेदी अब तक लखनऊ स्थित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार थे. उन्होंने अब लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव के पद की जिम्मेदारी दी गई है। 

LIVE TV