आदित्य नारायण को एक और झटका, ड्राइवर की हालत नाजुक

मुंबई। आदित्य नारायण एक्सीडेंट केस की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उनकी मुश्‍किलें अभी तक कम नहीं हुई हैं। कुछ हफ्तों पहले आदित्‍य के हाथों हुआ एक्‍सीडेंट उन्‍हें बुरी तरह फंसा सकता है। मामला आदित्‍य के हाथ से निकलता जा रहा है।

12 मार्च को उन्होंने अपनी गाड़ी से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी, जिससे दो लोग घायल हो गए थे। हालांकि आदित्‍य ने एक जिम्‍मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए ऑटो में सवार सुरेखा अंकुश शिवेकर (32) और ऑटो ड्राइवर राजकुमार बाबुराव (64) को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया था।

इस हादसे को लेकर उन्‍होंन अफसोस जताते हुए माफी भी मांगी थी। घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया था कि वह ओशिवारा में अपने घर से अंधेरी जाने के लिए अपनी मर्सडीज बेन्ज से निकले थे। लोखंडवाला सर्किल पर विपरीत दिशा से उनकी तरफ तेजी से एक ऑटो आता दिखा।

आदित्य ने बताया कि, ‘मुझे लगा वह धीमे हो जाएगा लेकिन उसने स्पीड कम नहीं की बल्कि दाएं मुड़ गया। उससे बचने के लिए मैंने गाड़ी बाएं मोड़ दी जिससे एक दूसरे ऑटो को टक्कर लग गई और वह पलट गया।’

घटना के बाद आदित्य के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी थी। बाद में उनका अस्पताल में ब्लड टेस्ट हुआ था। इस मामले में उन पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 337 के तहत मामला दर्ज किया गया था और 10,000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए तुरंत जमानत दे दी गई थी।

अब दो हफ्ते बाद मामले ने दोबारा तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। हादसे में घायल ऑटो चालक की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। ऐसे में अगर घायल ऑटो चालक को कुछ भी हो जाता है तो आदित्‍य बुरे फंस सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इधर फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर, उधर करीना ने थामा कार्तिक का हाथ

बता दें, ऑटो चालक की हालत बेहद गंभीर है। न तो वह अपनी जुबान खोल पाया है न ही उसने अपने परिवार को पहचाना है। खबरों के मुतबिक वह हल्‍की सी आंख खोल पाता है। इसके अलावा उसका शरीर पूरी तरह काम नहीं कर रहा है।

उस ऑटो चालक के घर की हालत भी काफी दयनीय है। उसका परिवार बेहद गरीब है। उसक 25 साल का बेटा और 30 साल की कुंवारी बेटी है। उसने ऑटो भी लोन पर ले रखी थी जिसकी 7000 रु EMI वह हर महीने जमा करता है।

LIVE TV