मरने से पहले एक्‍टर ने थाईलैंड जाकर सीखा ये काम

पोरस में राजा बामिनीमुंबई| सोनी टीवी पर इन दिनों नया ऐतिहासिक शो शुरू हुआ है। नया शो ‘पोरस’ को शुरू हुए एक हफ्ते हो गए हैं। शो की शुरुआत काफी जबरदस्‍त है। टीवी शो पोरस में राजा बामिनी के रूप में नजर आ रहे अभिनेता आदित्य रेडिज का कहना है कि इस बड़े शो से जुड़ने का एक फायदा उन्हें यह हुआ है कि वह अब एक प्रमाणित स्कूबा डाइवर बन गए हैं।

शो की टीम ने इसके एक हिस्से को थाईलैंड में फिल्माया है और कुछ कलाकारों को पानी के अंदर के दृश्यों को फिल्माने के लिए प्रशिक्षित होने का मौका मिला।

यह भी पढ़ें: शाहरुख और विवेक छूटे पीछे, ‘लड़की’ ने दिखाई सलमान को दबंगई

आदित्य ने बताया, “टीम एक महीने से थाईलैंड में थी। हमें क्रू के सभी सदस्यों से एक हफ्ते पहले थाईलैंड जाना पड़ा और वहां स्कूबा डाइविंग का प्रशिक्षण लेना पड़ा। मैं अब एक सर्टिफाइड ओपन वाटर स्कूबा डाइवर हूं और अब दुनिया में कही भी डाइव कर सकता हूं।”

यह भी पढ़ें: अप्सराओं के ग्लैमर पर भरी पड़ा करण का स्टाइल, सरप्राइज ने किया शॉक

उन्होंने कहा, “तो, इस बड़े शो का हिस्सा होने का मुझे यह फायदा मिला।”

बता दें, आने वाले एपिसोड में राजा बमिनी के किरदार का अंत हो जाएगा। उन्‍हें रानी अनुसुइया के हाथों मृत दिखा दिया जाएगा।

शो का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होता है।

LIVE TV